India VS West Indies 1st ODI: Khaleel Ahmed eyes at World Cup spot. Khaleel Ahmed hopes to further boost his profile in the upcoming series against the Windies, which he believes is the ideal platform to prove his worth ahead of World Cup 2019.
#IndiaVSWestIndies #KhaleelAhmed #ICCWorldCup2019
वनडे विश्व कप के लिए युवा खलील अहमद का है जोरदार प्लान | बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की नजरें अगले साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने पर हैं। खलील ने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ पदार्पण किया था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाले पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम में चुना गया है |